Looking For Anything Specific?

Header Ads

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 03 जुलाई 2020

• हाल ही में जिस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने जर्मनी में पीएसडी बैंक नार्ड ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया है- सुमित नागल
• अमेरिकी कंपनी इंटेल कैपिटल ने हाल ही में भारत के रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की दूरसंचार एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म सेवा कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में जितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की-0.39 प्रतिशत
• हाल ही में जिस बैंक ने देश भर के किसानों के लिए 'ई-किसान धन' ऐप लॉन्च की है- एचडीएफसी बैंक
• सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जितने लाख रुपये की बीमा कैप के साथ सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए कैशलेस योजना शुरू करने की तैयारी की है-2.5 लाख रुपये
• इंडिगो ने हाल ही में कहा कि वह 2020 के अंत तक डॉक्टरों और नर्सों को हवाई किराये पर जितने प्रतिशत की छूट देगी-25 प्रतिशत
• हाल ही में गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में सड़कों के विकास हेतु जिस राज्य वन्यजीव सलाहकार बोर्ड ने वन भूमि के हस्तांतरण वाले प्रस्तावों को मंज़ूरी दी है- उत्तराखंड
• रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने हाल ही में रूस से जितने नए लड़ाकू विमान प्राप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है-33
• हाल ही में फिल्म जगत की जिस मशहूर कोरियोग्राफर का कार्डियक अरेस्ट के चलते मुंबई में निधन हो गया- सरोज खान
• आईसीएमआर के अनुसार भारत की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ (COVAXIN) जब तक लॉन्च की जा सकती है-15 अगस्त
• रूस में संविधान संशोधन की मंजूरी मिलने के बाद व्लादिमीर पुतिन जब तक रूस के राष्ट्रपति के पद पर रह सकते हैं- साल 2036

Post a Comment

0 Comments