Looking For Anything Specific?

Header Ads

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 06 जुलाई 2020

• अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2020 जिस दिन मनाया गया-4 जुलाई
• केंद्र सरकार ने जिस राज्य में आत्मकनिर्भर कार्यक्रम के अंतर्गत फूड पार्कों के ढांचागत सुधार हेतु चार हजार करोड रुपये की राशि मंजूर की है- कर्नाटक
• जिस राज्य सरकार ने हाल ही में एक मेगा वृक्षारोपण अभियान ‘पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ’ को लांच करने का निर्णय लिया है- दिल्ली
• केंद्र सरकार ने गैरकानूनी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) की जितने वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है-40
• जिस अफ्रीकी देश में पिछले दो महीने में 350 से अधिक हाथियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है- बोत्सवाना
• धर्म चक्र दिवस जिस दिन मनाया गया-4 जुलाई
• भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सबसे बड़े अस्पताल के वार्ड के नाम हाल ही में जिसके नाम पर रखने की घोषणा की गयी है- गलवान घाटी में शहीद सैनिकों के नाम पर
• न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के जिस बल्लेबाजी कोच ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- पीटर फुल्टन
• केंद्र सरकार ने भारत बॉन्ड स्कीम को जिस तारीख से फिर से शुरू करने की घोषणा की है-14 जुलाई
• केयर रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को जितने प्रतिशत तक सिकुड़ने का अनुमान लगाया है-6.4 प्रतिशत

Post a Comment

0 Comments