Looking For Anything Specific?

Header Ads

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 08 जुलाई 2020

• केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले विदेशी और देशी प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण अवधि अब जितने साल की होगी- चार साल
• विश्व चॉकलेट दिवस (World Chocolate Day) जिस दिन मनाया जाता है-7 जुलाई
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य’ (Dehing Patkai Wildlife Sanctuary) को एक ‘राष्ट्रीय उद्यान’ के रूप में अपग्रेड करने का निर्णय लिया- असम
• जिस राज्य सरकार ने राज्य में उद्योगपतियों और स्थानीय बेरोज़गार युवाओं के बीच एक सेतु के रूप में काम करने वाले नए महाजॉब्स पोर्टल (Mahajobs Portal) की शुरुआत की है- महाराष्ट्र
• विश्व जूनोसिस दिवस (World Zoonoses Day) जिस दिन मनाया जाता है-6 जुलाई
• विश्व बैंक ने दूसरी राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन परियोजना (एसएनजीआरबीपी) के लिए भारत को जितने रूपए देने का समझौता किया है-3023 करोड़ रूपए
• हाल ही में भारतीय एथलेटिक्स के जिस मुख्य कोच को 25 वर्ष बाद ऊपरी आयु के कारण अपने पद से हटना पड़ा है- बहादुर सिंह
• अमेरिका ने जिस संगठन से आधिकारिक रूप से अलग होने की घोषणा कर दी है- डब्ल्यूएचओ
• वैश्विक रियल एस्टेट पारदर्शिता सूचकांक में 34वां स्थान पर जिस देश को रखा गया है- भारत
• अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के प्रथम अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- इनजेती श्रीनिवास

Post a Comment

0 Comments