Looking For Anything Specific?

Header Ads

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 09 जुलाई 2020

• केंद्र सरकार हाल ही में जितने लाख करोड़ रुपये का कृषि अवसंरचना कोष स्थापित करने को मंजूरी दे दी है- एक लाख करोड़ रुपये
• हाल ही में जिस शहर के टाटा मेमोरियल सेंटर की एक टीम ने लार के नमूनों में मौजूद RNA वायरस का पता लगाने के लिये रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी (Raman Spectroscopy) का प्रयोग किया- मुंबई
• केंद्र सरकार ने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कंपनियों के पूंजी आधार को मजबूत करने और उन्हें अधिक स्थिर बनाने हेतु उनमें जितने करोड़ रुपये की पूंजी डालने को मंजूरी दे दी-12,450 करोड़ रुपये
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘नेकर सम्मान योजना’ की शुरुआत की है- कर्नाटक
• भारत के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर जो बने हैं- जी. आकाश
• भारतीय सेना ने हाल ही में जवानों को फेसबुक, टिकटॉक समेत जितने ऐप्स डिलीट करने का निर्देश दिया है-89 ऐप्स
• शोले में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाले हाल ही में जिस कॉमेडियन का निधन हो गया है- जगदीप
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए सेल्फ स्कैन पोर्टल को लॉन्च किया है- पश्चिम बंगाल 
• अखिल भारतीय शिक्षा परिषद् ने एमसीए (MCA) पाठ्यक्रम की अवधि 3 साल से घटाकर जितने साल करने का निर्णय लिया है- दो साल
• ब्रिटेन-भारत व्यापार परिषद (यूकेआईबीसी) ने जिसको अपना नया समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है- जयंत कृष्णा

Post a Comment

0 Comments